Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अंबिकापुर, 22 जुलाई (हि.स.)। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिशुनपुर के पास आज मंगलवार काे एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्वराज माजदा चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा उस वक्त हुआ जब बिलासपुर से अंबिकापुर की ओर जा रही मछली लोडेड स्वराज माजदा का डीजल खत्म हो गया था और वह सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार नवीन बस ने पीछे से वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और चालक की सिर व सीने में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद बस करीब 100 मीटर दूर जाकर रुकी।
हादसे के समय चालक पंप मार रहा था और खलासी सहयोग कर रहा था। टक्कर के झटके से खलासी दूर जाकर गिरा लेकिन उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है। हादसे के बाद वाहन में लदी मछलियों को ग्रामीणों ने लूटना शुरू कर दिया, जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही उदयपुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक संजय नागेश एवं 112 टीम के जवान जगजीवन बेक मौके पर पहुंचे। शव को सीएचसी उदयपुर लाया गया, जहां दोपहर लगभग 12 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
घटनास्थल से आरोपित बस चालक फरार
उदयपुर थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि, बस घटनास्थल से वाहन छोड़कर फरार हो गया है। इस मामले मुकदमा दर्ज कर ली गई है। पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय