Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नारनाैल, 22 जुलाई (हि.स.)। महेंद्रगढ़ शहर के एक युवक की मोटरसाइकिल सहित नाले में गिर जाने से मौत हो गई। जिसकी पहचान शहर के मोहल्ला नाथू वाला निवासी 25 वर्षीय सूरज पुत्र जगमाल सिंह के रूप में हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
शहर के मोहल्ला नाथू वाला चामधेडा रोड निवासी जगमाल सिंह ने पुलिस में दी शिकायत में बताया है कि उसके दो लड़के हैं। बड़े लड़के 25 वर्षीय सूरज को मिर्गी के दौरे आते थे। जिसका रोहतक पीजीआई से इलाज चल रहा था। सूरज सोमवार रात को धोलपोश गोशाला में जा रहा था। उसे सूचना मिली कि उसके बेटे को चलती मोटरसाइकिल पर मिर्गी का दौरा आ गया। वह मोटरसाइकिल सहित फिसल कर रोड के पास बने गंदे नाले में गिर गया और डूब गया। डूबने से उसके बेटे सूरज की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला