Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नारनाैल, 22 जुलाई (हि.स.)। समग्र शिक्षा के तहत पूर्व प्राथमिक कक्षा से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग छात्रों व पीएमश्री स्कूलों के छात्रों के लिए 25 से 30 जुलाई तक विभिन्न खंडों के बच्चों का नागरिक अस्पताल नारनौल में चिकित्सा मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला परियोजना संयोजक कार्यालय की ओर जारी तिथि के अनुसार 25 जुलाई को नारनौल खंड के दिव्यांग छात्रों का नागरिक अस्पताल नारनौल में चिकित्सा मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार 26 जुलाई को अटेली, 28 को कनीना व 29 को महेंद्रगढ़ तथा 30 जुलाई को नांगल चौधरी खंड के दिव्यांग छात्रों के लिए नागरिक अस्पताल नारनौल में चिकित्सा मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा। सभी बच्चे इन शिविरों में अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार पहुंचकर अपना चिकित्सा मूल्यांकन करवा सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला