Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नारनाैल, 22 जुलाई (हि.स.)। नारनौल में 26 व 27 जुलाई को होने वाली ग्रुप-सी सीईटी परीक्षा के सफल संचालन एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सात ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जिलाधीश डॉ विवेक भारती ने मंगलवार को बताया कि नारनौल में स्थित परीक्षा केंद्रों के लिए जिला खेल अधिकारी नरेंद्र कुंडू, डीटीपी गुंजन वर्मा, एचएसआईआईडीसी मैनेजर ज्ञानवीर पूनिया, पंचायती राज विभाग से कार्यकारी अभियंता रमेश कुमार व नगर परिषद से ईओ दीपक गोयल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
इसी प्रकार महेंद्रगढ़ में स्थित परीक्षा केंद्रों के लिए दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम सीहमा से एसडीओ अमित सोनी, एचवीपीएनएल महेंद्रगढ़ से एसएसई प्रमोद कुमार, पब्लिक हेल्थ डिवीजन नंबर दो नारनौल से कार्यकारी अभियंता जितेंद्र हुड्डा, बाबा खेतानाथ पॉलिटेक्निक नारनौल से प्रिंसिपल अनिल यादव, डीडीएएच कनीना से एसडीओ बलजीत सिंह, काडा से कार्यकारी अभियंता सोनित राठी तथा नांगल चौधरी से आरएफओ रजनीश कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि जिले में स्थापित प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र नोडल प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि ग्रुप-सी सीईटी परीक्षा के लिए जिला प्रशासन की ओर से लघु सचिवालय में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। परीक्षाओं के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी तथा सहायता के लिए नागरिक 01282-256960 पर डायल कर सकते हैं। यहां पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला