Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 22 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत जिले में हुए एक ब्लाइंड मर्डर केस को पुलिस ने सुलझाते
हुए मंगलवार को दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 19 जुलाई की रात
को हुई, जब गांव के एक व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी।
पुलिस आयुक्त ममता सिंह के विशेष निर्देश पर क्राइम यूनिट
गोहाना ने हत्या के इस सनसनीखेज मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े
गए आरोपी हैं अमन निवासी मदीना, जिला सोनीपत और अजय उर्फ दाऊद निवासी भंडेरी, जिला
सोनीपत के रूप में हुई है। घटना 19 जुलाई 2025 की रात की है। जब नरेन्द्र अपने घर के
बाहर चारपाई पर बैठा था, तभी एक गाड़ी वहां आकर रुकी और उसमें से दो युवक लाठी-डंडों
सहित उतरे। उन्होंने कहा आज इसे छोड़ना नहीं और नरेन्द्र का पीछा किया। गाड़ी में सवार
अन्य चार-पांच युवक भी उनके साथ हो लिए। नरेन्द्र को पास की गली में घेरकर सभी ने बेरहमी
से पीटा। परिजन घायल नरेन्द्र को पीजीआई रोहतक लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित
कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दो मुख्य आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।
दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना