चिरांग सड़क हादसे में एक साथ टकराईं छह गाड़ियां, एक की मौत, कई जख्मी
चिरांग जिले में हुए भीषण सड़क दुर्घटना की तस्वीर।


चिरांग (असम), 22 जुलाई (हि.स.)। चिरांग ज़िले के काशिकोट्रा क्षेत्र में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में छह वाहन आपस में टकरा गए। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की शुरुआत एक तेल टैंकर से हुई, जिसने अन्य पांच वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी।

तेल टैंकर ( एएस-01डीजे-6358) की चपेट में आए अन्य वाहनों में दो चार पहिया वाहन (एएस-02एएन-8996, एएस-01ईडब्ल्यू-4838) और एक यात्री वाहन (एएस-26सी-7307) शामिल हैं। यात्री वाहन दुर्घटना के प्रभाव से सड़क छोड़कर एक खाई में गिर गया। एक वाहन (एएस-02एएन-8996) भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुआ। दो अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

हादसे में बसुगांव निवासी एक युवक, नमित ग्यारी की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी बहन ऋतु ग्यारी गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कई अन्य लोग भी इस दुर्घटना में घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है और मामले की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश