Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काठमांडू, 22 जुलाई (हि.स.)। नेपाल से तस्करी के लिए भारत ले जाए जा रहे 133 किलो गांजा से भरी कार को उसमें सवार कार चालक समेत तीन लोग उसे खाई में गिरा कर फरार हो गए।
रौतहट जिले के पुलिस उपाधीक्षक राजन कार्की ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि नियमित जांच के लिए एक कार को रोकने का संकेत दिया गया, लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी और पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ते हुए कार लेकर वह फरार हो गया। पुलिस टीम ने कार का पीछा किया, लेकिन कार को खाई में गिराने की कोशिश कर वे फरार हो गये। कार में चालक समेत तीन लोग सवार थे।
पुलिस उपाधीक्षक कार्की के मुताबिक कार सड़क किनारे करीब 25 मीटर नीचे झांझ खोला किनारे अटक गयी थी जिसे क्रेन के सहारे निकाला गया। इस गाड़ी से 133 किलो गांजा बरामद किया गया। फरार तीनों लोगों की पहचान तो नहीं हो सकी है, लेकिन चालक का लाइसेंस और गाड़ी के कागजात बरामद कर लिए गए हैं। उन्होने बताया कि बरामद गांजा को भारत में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास