Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 22 जुलाई (हि.स.)। उत्तर पश्चिमी जिले के मॉडल टाउन इलाके में घर के नौकर द्वारा 27 लाख रुपये और एक स्कूटी की चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित जितेंद्र मेहता उर्फ जीत (37) को लुधियाना, पंजाब से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चुराए हुए रुपयों में से 14.05 लाख नकद, चोरी की स्कूटी और चुराए गए पैसों से खरीदा गया एक मोबाइल फोन बरामद किया। साथ ही, 10.50 लाख रुपये दो बैंक खातों में फ्रीज किए गए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 18 जुलाई को शिकायतकर्ता राम कुमार वर्मा ने मॉडल टाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी की उनके नौकर जितेंद्र मेहता को उनकी कंपनी के मॉडल टाउन-II कार्यालय से 27 लाख रुपये लाने की जिम्मेदारी दी गई थी। 15 जुलाई को शाम 5 बजे, आरोपित ने पैसे और स्कूटी लेकर फोन बंद कर फरार हो गया। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच टीम ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण और तकनीकी निगरानी के जरिए आरोपित को लुधियाना से दबोच लिया।
पूछताछ में जितेंद्र ने बताया कि आसानी से पैसा कमाने के लिए उसने यह अपराध किया। जांच में वह पहली बार अपराध में लिप्त पाया गया। पुलिस ने बरामदगी के साथ-साथ बैंक खातों में 10.50 लाख रुपये फ्रीज किये।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी