लैलूंगा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक चक्रधर सिदार के भाई 15 दिनों से लापता
जयपाल सिंह


रायगढ़, 22 जुलाई (हि.स.)।रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक चक्रधर सिदार के भाई 15 दिनों से लापता है। उनकी कोई खोज खबर नहीं है। इस मामले को लेकर परिवार वालों में इनाम की राशि की भी घोषणा की है। इसके साथ ही भाई के तलाश के सिलसिले में पूर्व विधायक रायगढ़ पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की है।

मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा विधानसभा के पूर्व विधायक चक्रधर सिदार के छोटे भाई जयपाल सिंह सिदार पंचायत सचिव है। 15 दिन पहले 7 जुलाई अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने के लिए अपनी सफेद रंग की स्विफ्ट कार से गए थे। इसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं है। इस मामले को लेकर परिजनों लैलूंगा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक उनका मोबाइल का आखिरी लोकेशन जशपुर जिले के कोतबा के पास आ रहा है। लैलूंगा पुलिस की जांच से असंतुष्ट पूर्व विधायक चक्रधर सिदार इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की हैं। अब परिवार वालों ने भी उनका पता बताने वाले को ₹21000 की इनाम की घोषणा की है।

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान