बलरामपुर : पण्डो जनजाति के लापता बच्चे रायपुर से बरामद, बच्चे से पूछताछ जारी
जांच में जुटी पुलिस।


बलरामपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। जिले के वाड्रफनगर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पण्डो जनजाति के तीन बच्चे अचानक लापता हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद बीते सोमवार को वाड्रफनगर पुलिस चौकी में इसकी शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और तीनों बच्चों को रायपुर से बरामद कर वापस ले आई है। फिलहाल पुलिस बच्चों से पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले के नगर पंचायत वाड्रफनगर के वार्ड क्रमांक तीन से तीन पण्डो समाज के बच्चे अचानक लापता हो गए थे। बच्चों के गायब होने की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों ने बच्चों की खोजबीन अपने स्तर से शुरू की लेकिन किसी को कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद सभी ने बीते सोमवार को वाड्रफनगर पुलिस चौकी में मिसिंग कंप्लेन दर्ज कराई।

इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए बलरामपुर पुलिस ने अपनी जांच में जुट गई। तकनीकी सहायता से बच्चों का सुराग रायपुर बस स्टैंड में मिला। बच्चों को बरामद करने के लिए बलरामपुर पुलिस फौरन रवाना हुई। आज सोमवार सुबह तीनों पण्डो समाज के बच्चों को लेकर पुलिस वाड्रफनगर ले आई है।

इस मामले में वाड्रफनगर एसडीओपी रामअवतार ध्रुव ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि, तीनों बच्चों को सकुशल थाने में ले आया गया है। फिलहाल बच्चे रायपुर कैसे पहुंचे इसकी जांच की जा रही है। पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है। पूछताछ में जो भी जानकारी मिलेगी साझा की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय