मीरजापुर की बेटी ने रचा इतिहास, अमेरिका की यूनिवर्सिटी में मेडिकल छात्रों को पढ़ाएगी वर्तिका
वर्तिका केसरवानी


मीरजापुर, 22 जुलाई (हि.स.)। जिले की बेटी वर्तिका केसरवानी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत और प्रतिभा की कोई सीमा नहीं होती। अमेरिका के वरमोंट राज्य स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ वरमोंट में उनका चयन डीएम (डाक्टरेटर आफ मेडिसिन - रूमेटोलॉजी) के रूप में हुआ है। जहां अब वह मेडिकल स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगी। यह मीरजापुर समेत पूरे देश के लिए गर्व की बात है।

वर्तिका मीरजापुर नगर के चर्चित दवा व्यवसाई परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता स्वर्गीय राजेश कुमार केसरवानी वरिष्ठ जेल अधीक्षक थे। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा मीरजापुर में प्राप्त की, इंटरमीडिएट की पढ़ाई लखनऊ से की और इसके बाद जोधपुर एम्स से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की। फिर वह अमेरिका चली गईं, जहां उन्होंने एमडी की पढ़ाई पूरी की और अब वरमोंट विश्वविद्यालय में एकेडमिक रोल में चुनी गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा