लोधेश्वर महादेवा में हेलीकॉप्टर से डीएम, एसपी ने की पुष्पवर्षा
Photo


फोटो


बाराबंकी, 22 जुलाई (हि.स.)। श्रावण मास के दिनाें में लाेधेश्वर महादेवा में जलाभिषेक करने आ रहे कांवड़ियां श्रद्धालुओं पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने मंगलवार काे हेलीकाॅप्टर से पुष्प वर्षा की।

मंदिर के मुख्य पुजारी वीरेंद्र कुमार अवस्थी ने इस पहल की सराहना करते हुए सरकार और जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया है। उन्हाेंने बताया कि पुष्प वर्षा का कार्यक्रम जिला प्रशासन की ओर से दूसरी बार किया गया है। पहली बार यह कार्यक्रम जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ था।

महाभारत काल से जुड़े इस तीर्थ स्थल पर कई लाख श्रद्धालु नंगे पांव कांवड़ यात्रा करके पहुंचते हैं और शिव जी का पूजन अर्चन व जलाभिषेक कर मनवांछित फल की कामना करते हैं।

मंगलवार को हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा के दौरान प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे। उप जिलाधिकारी विवेकशील यादव तहसीलदार विपुल सिंह क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी राजस्व सहित पुलिस विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी