सांसद भारती पारधी ने रेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए रेल मंत्री काे साैंपा मांग पत्र
सांसद भारती पारधी ने रेल मंत्री से की भेंट


बालाघाट, 22 जुलाई (हि.स.)। बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र की सांसद भारती पारधी ने संसद के मॉनसून सत्र के दौरान मंगलवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से भेंट कर उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र में रेल सेवाओं के विस्तर के लिए मांग पत्र सौंपा। रेल मंत्री वैष्णव ने सांसद भारती पारधी को आश्वस्त किया कि उनके प्रस्तावों पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जायेगा और इन्हें शीघ्र पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा।

सांसद भारती पारधी ने रेल मंत्री वैष्णव को बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र को बीते एक वर्ष में अनेकों रेल सौगात देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र की जनता द्वारा की जा रही विभिन्न मांगों को शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए एक मांग भी उन्हें सौंपा। इसमें जबलपुर-रायपुर के मध्य प्रस्तावित इंटरसिटी ट्रैन को तुरंत शुरू करने के साथ ही इस ट्रैन का प्रायोगिक स्टॉपेज लामता तथा हट्टा में किये जाने, गाड़ी संख्या 22173/22174 जबलपुर चांदाफोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज लामता स्टेशन में किया जाने एवं गाड़ी संख्या 19343/19344 पेंचवेली एक्सप्रेस तथा 20423/20424 पातालकोट एक्सप्रेस का विस्तार वाया बालाघाट स्टेशन गोंदिया तक करने की मांग की गई है। इन सभी मांगों पर रेल मंत्री वैष्णव ने गंभीरता पूर्वक विचार करने और इन्हें शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया है।-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर