Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्णिया, 22 जुलाई (हि.स.)।
बिहार विधान सभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने शून्यकाल के माध्यम से आदिवासी समाज की धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक पहचान के संरक्षण हेतु महत्वपूर्ण मांगें उठाईं।
उन्होंने राज्य सरकार से अनुरोध किया कि पूर्णिया सहित सभी पंचायतों में अनुसूचित जनजाति टोला में धर्मकुड़िया अथवा पाड़हा भवन का निर्माण सुनिश्चित किया जाए।
विधायक खेमका ने राज्य के सभी महाविद्यालयों और अंशकालिक संपदा महाविद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला विद्यार्थियों के स्नातक व उच्च शिक्षा में नामांकन के समय देय शुल्क की वर्ष 2018-19 से लंबित प्रतिपूर्ति राशि का शीघ्र भुगतान कराने की मांग की। उन्होंने शिक्षा विभाग से यह राशि संबंधित महाविद्यालयों को उपलब्ध कराने का आग्रह भी सदन में किया।
तारांकित प्रश्न के माध्यम से उन्होंने पूर्णिया के भट्ठा मध्य विद्यालय बंगला, उर्सलाइन स्कूल (हिंदी) और भट्ठा दुर्गा विद्यालय को शिक्षा विभाग की समग्र विकास योजना में शामिल कर आवश्यक विकास कार्य कराने की मांग की। साथ ही उन्होंने पूर्णिया जिले के बिलोरी से सोनौली रोड, महुआ से मिडिल स्कूल महतो टोला तथा फरयानी चौक ठाढ़ा मुसहरी से ललियाही धार मुसहरी तक नई सड़क निर्माण के लिए याचिका प्रस्तुत की।
विधायक ने पूर्णिया में खास महल की ज़मीन पर बसे लीज धारकों की दशकों पुरानी समस्या को भी सदन में उठाया। उन्होंने राजस्व मंत्री को अवगत कराया कि वर्ष 1984 के बाद से अब तक लीज का नवीकरण नहीं हुआ है, जिससे लाभार्थी सरकारी और गैर-सरकारी योजनाओं से वंचित हैं। उन्होंने शीघ्र लीज नवीकरण की मांग की।
खरीफ सीजन में जिले में एक लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि पर धान, और 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में मक्का व सब्जी की खेती को ध्यान में रखते हुए विधायक ने कृषि मंत्री से पत्र लिखकर यूरिया एवं डीएपी की पर्याप्त आपूर्ति की मांग की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह