Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 22 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की थुनाग शाखा में एम-स्वस्थ के सहयोग से दूसरे निशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर बगसैड़ में आयोजित पहले शिविर के बाद दूसरी कड़ी के रूप में आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य ग्रामीण व आपदा प्रभावित क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना था। हिमाचल ग्रामीण बैंक मंडी क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग जोशी ने बताया कि हालांकि शिविर से एक दिन पहले क्षेत्र में भारी वर्षा फिर से हुई , फिर भी एम-स्वस्थ की टीम ने विषम परिस्थितियों में भी थुनाग तक पहुंच कर शिविर को पूरी प्रतिबद्धता के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न किया।
इस शिविर में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और उन्हें निःशुल्क सामान्य जांच, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल, पल्स जांच व चिकित्सकीय परामर्श एवं फ्री दवाइयां प्रदान की गईं। इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य आपदा के बाद प्रभावित लोगों को समय पर स्वास्थ्य सहायता देना और गांव-गांव तक प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं पहुंचाना रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा