उपराज्यपाल ने नुनवान और चंदनवाड़ी आधार शिविरों का किया दौरा, श्रद्धालुओं के लिए सेवाओं और सुविधाओं की समीक्षा की
उपराज्यपाल ने नुनवान और चंदनवाड़ी आधार शिविरों का किया दौरा, श्रद्धालुओं के लिए सेवाओं और सुविधाओं की समीक्षा की


पहलगाम 22 जुलाई (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज नुनवान और चंदनवाड़ी आधार शिविरों का दौरा किया और तीर्थयात्रियों के लिए सेवाओं और सुविधाओं की समीक्षा की।

उपराज्यपाल ने चल रही श्री अमरनाथजी यात्रा के लिए तैनात तीर्थयात्रियों, सेवा प्रदाताओं, लंगर सेवादारों, सफाई कर्मचारियों, चिकित्सा कर्मचारियों और प्रशासनिक, पुलिस एवं सुरक्षा अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने यात्रा मार्ग और पहलगाम स्थित यात्रा आधार शिविरों में विभागवार व्यवस्थाओं, रसद, आवास, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवा और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए एक सुखद और यादगार तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के लिए शिविर निदेशकों, श्राइन बोर्ड के अधिकारियों, नागरिक एवं पुलिस प्रशासन, सुरक्षा बलों, सेवा प्रदाताओं, स्वयंसेवकों और पवित्र यात्रा से जुड़े सभी लोगों के समर्पण, जुनून और प्रतिबद्धता की सराहना की। उपराज्यपाल ने कहा कि श्री अमरनाथ जी यात्रा ने 3,35,000 का आंकड़ा पार कर लिया है। यात्रा की सफलता से केंद्र शासित प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र को उल्लेखनीय बढ़ावा मिलेगा। तीर्थयात्रियों से 97 प्रतिशत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। यात्रा सभी अपेक्षाओं को पूरा करते हुए सुचारू रूप से चल रही है। हम आधार शिविरों में आध्यात्मिक उत्साह और उत्सव का एक अद्भुत माहौल देख रहे हैं।

उपराज्यपाल ने स्वास्थ्य अधिकारियों को तीर्थयात्रियों के बीच स्वास्थ्य संबंधी घटनाओं के पैटर्न और कारणों का गहन विश्लेषण करने और भक्तों के समग्र स्वास्थ्य परिणामों में सुधार के लिए एहतियाती उपाय करने का निर्देश दिया।

उन्होंने यात्रा फीडबैक प्रणाली की भी समीक्षा की और बेहतर यातायात प्रबंधन और तीर्थयात्रियों की सुचारू आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए ट्रैफिक फीडबैक विकल्प को शामिल करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर उपराज्यपाल के साथ उपराज्यपाल के प्रधान सचिव और श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के सीईओ डॉ. मंदीप के. भंडारी, कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी, कश्मीर के आईजीपी वी.के. बिरदी, जेकेपीडीसीएल के एमडी और पहलगाम मार्ग के लिए श्री अमरनाथ जी यात्रा के नोडल अधिकारी राहुल यादव, अनंतनाग के उपायुक्त सईद फखरुद्दीन हामिद और जिला प्रशासन, एसएएसबी, पुलिस और सुरक्षा बलों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह