Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कुशीनगर, 22 जुलाई (हि.स.)। कुशीनगर एयरपोर्ट से अब रात में भी विमानाें की लैंडिंग और टेकआफ का रास्ता साफ हो गया है। डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने कुशीनगर एयरपोर्ट को अपग्रेडेशन कर आईएफआर कैटेगरी का एयरपोर्ट घोषित कर दिया। मंगलवार को डीजीसीए ने इस एयरपाेर्ट के लिए इंस्ट्रूमेंट फ्लाइंग रूल्स (आईएफआर) का लाइसेंस जारी कर दिया है। अब यह एयरपोर्ट विजुअल फ्लाइंग रूल्स (वीएफआर) श्रेणी से इंस्ट्रूमेंट फ्लाइंग रूल्स (आईएफआर) श्रेणी का हो गया है। इससे यहां से दिन और रात में उड़ान हो सकेगी। एयरपोर्ट प्रशासन ने विंटर सीजन से नियमित उड़ानें शुरू होने की बात कही है।
दरअसल, कुशीनगर एयरपोर्ट को आईएफआर श्रेणी का लाइसेंस देने लिए दो साल से प्रक्रिया चल रही थी। इसके लिए एयरपोर्ट पर डॉपलर वेरी ओमनी रेंज (डीवीओआर), डिस्टेंस मेजरिंग इक्यूपमेंट (डीएमई) और नान बैंडेड नेविगेशन (एनबीएन) सहित सहित अन्य नेविगेशनल सिस्टम लगाए गए हैं। जिसके बाद डीजीसीए के निरीक्षण विमान ने तीन दिन में एक दर्जन बार उड़ान भरकर नेविगेशनल सिस्टम का परीक्षण किया। डीजीसीए की अलग-अलग विशेषज्ञ टीम ने तीन बार यहां का दौरा कर नेविगेशनल सिस्टम का परीक्षण किया। डीजीसीए की टीम ने अंतिम बार
अस्टिटेंट डायरेक्टर वेदप्रकाश प्रजापति के नेतृत्व में 10 जून को निरीक्षण कर अपनी फाइनल रिपोर्ट डीजीसीए काे साैंप दी थी। इस रिपाेर्ट के आधार पर कुशीनगर एयरपाेर्ट काे आईएफआर लाइसेंस निर्गत कर दिया गया है।
इस संबंध में एयरपोर्ट डायरेक्टर प्राणेश राय ने कहा कि लाइसेंस अपग्रेडेशन से कनेक्टिविटी में सुधार, नए अवसर खुलने और हवाई अड्डे की प्रगति को गति मिलेगी। विंटर सीजन से नियमित उड़ानें शुरू हो सकती हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपाल गुप्ता