Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 22 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत की कुंडली थाना पुलिस ने अपने कर्तव्यबोध और सतर्कता
का परिचय देते हुए मंगलवार को एक गुमशुदा नाबालिग बच्चे को सुरक्षित उसके परिजनों से
मिलवाया। सोमवार की रात को थाना कुंडली पुलिस को एक नाबालिग बालक लावारिस
अवस्था में घूमता हुआ मिला। पुलिस ने तुरंत बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित की और थाने
लाकर परिजनों की खोज प्रारंभ की। पूरी सतर्कता और तत्परता के साथ कार्य करते हुए पुलिस
टीम ने मंगलवार को बच्चे के परिजनों को खोज निकाला और उसे सकुशल सुपुर्द कर दिया।
परिजनों ने पुलिस की इस मानवीय पहल के लिए आभार प्रकट किया।
आजकल के सामाजिक परिवेश में जब अपराधों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में पुलिस की मानवीय
और संवेदनशील भूमिका आशा की किरण बनकर उभरती है। इसी कड़ी में सोनीपत पुलिस नागरिकों
की सेवा व सुरक्षा हेतु सदैव समर्पित है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना