Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरदोई, 22जुलाई (हि.स.)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जिले के कीर्ति कृष्णा बाल चिकित्सालय को चालू कराने की मांग जिलाधिकारी अनुनय झा काे पत्र साैंपते हुए रखी है। एसोसिएशन ने बाल चिकित्सालय को जनहितकारी बताया और हादसे के बावजूद अस्पताल प्रबंधन की ओर से तत्परता दिखाते हुए जनहानि रोकने के हुए प्रयास को सराहनीय बताया।
दरअसल शहर के नघेटा रोड स्थित कीर्ति कृष्णा बाल चिकित्सालय में बीते 16 जुलाई को बिजली की चिंगारी से धुंआ निकलने की घटना हो गयी थी, इस पर कर्मचारियों एवं अग्निशमन विभाग की ओर से अस्पताल में लगे सुरक्षा उपकरणों और हौज रील से तुरंत काबू कर लिया गया था। सुरक्षा साधनों की उपलब्धता और कर्मचारियों की तत्परता से सभी मरीज़, परिजन और कर्मचारी सुरक्षित बच गए थे। भूतल पर स्थित चार निकास द्वारों और प्रथम तल पर स्थित दो निकास द्वारों से सभी को सुगमता से निकाला गया, लेकिन धुएं से कुछ घबड़ाये हुए परिजन सीढ़ी लगा कर जल्दबाज़ी में प्रथम तल से सड़क पर उतर गये। हालांकि किसी को इस बीच कोई चोट नहीं पहुंची। अग्निशमन विभाग के स्पाट मेमो में 25 हज़ार मात्र का नुकसान पाया गया। केके बाल चिकित्सालय में संचालन के क्लीनिकल इस्टैब्लिस्मेंट एक्ट के अंतर्गत आवेदन किया जा चुका था, जैसा की जिले के सभी अस्पतालों का स्टेटस है। अग्निशमन का अनापत्ति प्रमाणपत्र का लिखित में आवेदन किया जा चुका था, उसके लिए विभाग की ओर से दो बार उपलब्ध सुरक्षा संसाधनों का चला कर निरीक्षण किया गया था, जिसमें सभी उपकरण चालू हालत में पाए गए थे। अग्निशमन एनओसी प्रक्रिया में था जैसा की जिले के 63 अस्पतालों में से 54 अस्पतालों का स्टेटस है।
उ.प्र. प्रदूषण विभाग का प्रमाणन 2026 तक का है। एसोसिएशन का कहना है कि बिना कारण बताओ नोटिस के और जवाब देने का मौका दिए बगैर अस्पताल को सील कर देने से जिले के सभी चिकित्सक दुखी और आक्रोशित हैं। केके बाल अस्पताल बच्चों के चिकित्सालय के मरीज़ों के कष्ट को देखते हुए और कर्मचारियों की जीविका के सवाल को देखते हुए सभी हरदोई के चिकित्सकों की मांग है कि उक्त अस्पताल को अति शीघ्र खोला जाए। इस दौरान अध्यक्ष डा. अजय अस्थाना, सचिव डा. संदीप कटियार के अलावा, डा. अखिलेश पटेल, डा. विनय कटियार, डा. अरुण मौर्या समेत एसोसिएशन से जुड़े हुए जिले के प्रमुख चिकित्सक मौजूद रहे।--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना