Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 22 जुलाई (हि.स.)। जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद की ओर से मंगलवार को खिलाड़ियों को एडवांस ट्रेनिंग दिलाई गई। इसमें खिलाड़ियों ने विशेष नई तकनीकों के बारे में जानकारी हासिल की।
कांठ रोड स्थित आरएसडी एकेडमी में आज आयोजित सेमिनार में महानगर के सभी क्लब व एकेडमी के 50 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव शाहवेज अली ने बताया कि खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। सेमीनार में थापा ताइक्वांडो एकेडमी, आरएसडी एकेडमी, एसएसवी ताइक्वांडो क्लब, आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज समेत अन्य क्लबों से 50 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर केशव थापा, सुमित शर्मा, शोभित भारद्वाज, अरविंद सिंह, संदीप कुमार, अर्जुन थापा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल