कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के 20845 बूथों पर कारगिल दिवस व मन की बात 26 व 27 जुलाई को : प्रकाश पाल
क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक करते प्रकाश पाल


कानपुर, 22 जुलाई (हि. स.)। क्षेत्र के सभी 20845 बूथों पर पार्टी के मंडल, जिला, क्षेत्र, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुनें। यह बातें मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता करते हुए आगामी 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस व 27 जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर एक महत्वपूर्ण एवं वृहद योजना बैठक के दौरान कही।

क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 17 जिलों में भव्य रूप से कारगिल विजय दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर कारगिल युद्ध में वीरता से भाग लेने वाले सैनिकों एवं उनके परिजनों का सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही हर जिले में भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन हाेगा, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रीगण एवं भाजपा के प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ नेता मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। गोष्ठी के माध्यम से युवाओं को देशभक्ति, राष्ट्रसेवा एवं भारतीय सेना के शौर्य की प्रेरणा दी जाएगी।

27 जुलाई को प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र के सभी 20845 बूथों पर पार्टी के मंडल, जिला, क्षेत्र, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुनें।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को जन-जन तक पहुँचाने एवं अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार, सोशल मीडिया अभियान, डिजिटल निमंत्रण एवं सामूहिक सहभागिता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी द्वारा किया गया।

बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनीता गुप्ता,सुनील तिवारी,पवन प्रताप सिंह,राजेश भदौरिया,अनूप अवस्थी,सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अनूप तिवारी,सैनिक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक महेश मिश्रा आलोक शुक्ला,पवन पांडे,सहित सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक उपस्थित रहे।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद