Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
संभल, 22 जुलाई (हि.स.)। महानगर के थाना मझोला क्षेत्र में चार साल पूर्व कपड़ा व्यवसायी को जहर का इंजेक्शन देकर हत्या करने के आरोपित गैंगस्टर के खिलाफ जिला पुलिस ने संभल में कुर्की की कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपित रामवीर के घर की करीब छह लाख 18 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क की है। इसमें भूखंड, कार और अन्य वस्तुएं शामिल हैं।
क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2021 के अक्टूबर माह में थाना मझोला के कांशीराम नगर सिंगल स्टोरी निवासी राकेश कुमार अपने मौसेरे भाई के साथ स्कूटी से कपड़ा खरीद कर घर लौट रहा था। इस बीच चलती स्कूटी पर बाइक सवार तीन लोगों ने जहर का इंजेक्शन लगा दिया था, जिसमें राकेश की मौत हो गई। घटना के बाद व्यवसायी की पत्नी रेनू की तहरीर पर मझोला के बसंत विहार कॉलोनी जैतिया फार्म हाउस निवासी नरेश, उसके भाई प्रदीप और संभल के असमोली थाना के गांव सेंधरी निवासी उसके बहनोई रामवीर सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया।
पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद 2023 में तीनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। विवेचना के बाद 16 जुलाई को सिविल लाइंस पुलिस टीम ने मझोला क्षेत्र में आरोपी नरेश और उसके भाई प्रदीप की 45.39 लाख की संपत्ति कुर्क की थी।
क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस टीम ने मंगलवार को संभल जिले असमोली थाना क्षेत्र के सेंधरी गांव पहुंच कर आरोपित गैंगस्टर रामवीर की संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल