Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 22 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को शास्त्री पार्क स्थित श्यामगिरी बाबा मंदिर कांवड़ कैंप में कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा जनआस्था का महायज्ञ है। शिवभक्तों की सेवा करना सरकार की जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि सौभाग्य भी है।
मुख्यमंत्री ने यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। उनके साथ कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा, स्थानीय विधायक, पार्षद और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार कांवड़ यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने विशेष तैयारियां की हैं। हर कांवड़ समिति को समय से पहले प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के जरिए पैसे दिए गए ताकि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी हो सकें। बिजली, पानी, सफाई, शौचालय और सुरक्षा जैसी सभी व्यवस्थाएं सरकार ने खुद सुनिश्चित की हैं। सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए अनुमति से जुड़ी प्रक्रिया को 72 घंटे में पूरा किया गया है।
इस मौके पर मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि कांवड़ यात्रा धार्मिक आयोजन के साथ हमारी सांस्कृतिक विरासत और जनआस्था का महोत्सव है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / prashant shekhar