Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गाजियाबाद, 22 जुलाई (हि.स.)। सावन की शिवरात्रि पर जलाभिषेक का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। हरिद्वार, ब्रजघाट आदि स्थानों से कांवड़ लाने का सिलसिला लगातार चल रहा है।
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अभी तक लाखों की संख्या में कांवड़ियां एकत्र हो गए हैं, जो सावन की शिवरात्रि का जलाभिषेक के लिए तैयारी कर रहे हैं। हालांकि मंगलवार की सुबह 7:06 बजे से शहर के शिवालयों में त्रयोदशी का जलाभिषेक शुरू हो हो गया। त्रयोदशी तिथि बुधवार तड़के 4:40 बजे तक रहेगी। इसके बाद शिवरात्रि चतुर्दशी का जलाभिषेक बुधवार तड़के 4:41 बजे से रात 2:30 मिनट तक चढ़ाया जाएगा। सीसीटीवी से कांवड़ियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। आगमन और निकास स्थल के पास बैरिकेडिंग की गई है। इस दौरान भगवान शिव बम-बम भोले, बोल बम के उद्घोष से शहर का वातावरण पूरी तरह से गूंज रहा है।
रात दिन डीजे पर भगवान शिव के गीतों पर श्रद्धालु झूम रहे हैं। कांवड़ियों में बच्चों और बुजुर्गों के साथ महिलाएं भी शामिल हैं। शहर में कांवड़ सेवा शिविरों के अलावा स्थानीय लोग भी सेवा कार्य कर रहा है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। गाजियाबाद के मेरठ रोड, जीटी रोड, शम्भूदयाल इंटर व डिग्री कॉलेज समेत अनेक शिविरों में कांवड़ियें विश्राम कर रहे है। 23 जुलाई की तड़के 4 बजे से भगवान शिव का जलाभिषेक शुरू हो जाएगा।
दूधेश्वरनाथ मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग ने बताया कि मंदिर में कई राज्याें से जलाभिषेक के लिए आने वाले कांवड़ियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। शिवरात्रि के दिन विशेष प्रबंध होगा, ताकि कांवड़ियों को जलाभिषेक के दौरान परेशानी न हो। त्रयोदशी से मंदिर के कपाट 24 घंटे खुले रहेंगे। उन्होंने सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली