कारगिल विजय दिवस के आयोजन हेतु पालमपुर में बैठक आयोजित
कारगिल विजय दिवस के आयोजन हेतु पालमपुर में बैठक आयोजित


धर्मशाला, 22 जुलाई (हि.स.)। कारगिल विजय दिवस की तैयारियों को लेकर मंगलवार को एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक प्रबंध समयबद्ध एवं सुनियोजित ढंग से सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रशासन एवं पूर्व सैनिक लीग पालमपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इस अवसर पर स्थानीय कॉलेजों के एनसीसी के विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए, ताकि युवा पीढ़ी को शहीदों के बलिदान के बारे में जानकारी मिले और उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार हो।

गौर हो कि पालमपुर से संबंध रखने वाले परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बतरा ने कारगिल युद्ध में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। इसके अलावा कैप्टन सौरभ कालिया ने भी शहादत दी थी। इन सभी शहीदों को कारगिल विजय दिवस के मौके पर 26 जुलाई को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया