Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 22 जुलाई (हि.स.)। जिला कांगड़ा में नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए उनकी चेन को तोड़ना पुलिस की प्राथमिकता रहेगी। तस्करों की हर गतिविधियों पर पुलिस कड़ी नजर बनाए हुए है। युवाओं को नशा के बजाय खेल गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। यह बात एसपी कांगड़ा का अतिरिक्त कार्यभार संभालने के उपरांत एसपी अशोक रत्न ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कही।
उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में चिट्टे का कारोबार करने वाले सौदागरों को यह चेता दिया है कि चिट्टे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। नशा तस्करों के खिलाफ जिला पुलिस के चलाए गए अभियान के तहत कई आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। आने वाले समय में यह अभियान नूरपुर के साथ जिला कांगड़ा में भी तेज किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में चिट्टे का नशा एक बड़ा मसला बना हुआ है और इसको रोकने के लिये पुलिस द्वारा समय समय पर सख्त कारवाई भी अमल में लाई जा रही है। जिला कांगड़ा में अभी तक चिट्टे के कारोबार में संलिप्त लोगों की अवैध संपत्ति को पुलिस द्वारा जब्त करके उन्हें नष्ट किया गया है । अशोक रत्न ने कहा कि जिन लोगों की संपत्तियों को जब्त करने के बाद उन्हें नष्ट करने के आदेश जारी हुए है उस पर भी पुलिस द्वारा जल्द कारवाई अमल में लाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया