Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 22 जुलाई (हि.स.)। विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली के जन्म दिवस के मौके पर हर वर्ष की तरह इस बार भी नगरोटा में बाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली बाल मेले को हर वर्ष और बेहतर बनाने के लिए निरंतर इसमें कुछ नया जोड़ते रहते हैं जिसके तहत उन्होंने बाल मेले में प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से मेगा रोजगार मेले का शुभारम्भ किया था जिसका इस वर्ष तीसरा संस्करण 25 और 26 जुलाई को किया जा रहा है।
इस रोजगार मेले के बारे में क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार और बाल मेला कमेटी के रोजगार कोऑर्डिनेटर अमित सूद ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि बाल मेला समिति नगरोटा बगवां व श्रम, रोज़गार एवं विदेशी नियोजन विभाग, हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से 25 व 26 जुलाई को राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां में विशाल रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसका समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया इस मेले के लिए अभी तक देश-विदेश की 30 कंपनियां अपना पंजीकरण करवा चुकी हैं। इन कंपनियों द्वारा अभी तक 3 हजार पदों को भरने की स्वीकृति उनकी तरफ से दी जा चुकी है और यह संख्या अभी और बढ़ेगी।
उन्होंने बताया इस रोजगार मेले में आठवीं पास से लेकर मास्टर डिग्री तक के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। कंपनियों के द्वारा युवाओं को उनके कौशल के अनुसार बेहतर वेतन प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में सन फार्मा, स्वराज, एचडीएफसी, पी एंड जी, वर्धमान, सोनालिका, महिंद्रा, एचडीएफसी, होटल इंडस्ट्री, सिक्योरिटी गार्ड की कंपनियां, स्मार्ट बाजार, सहित अनेकों कम्पनियां युवाओं को रोजगार देने के लिए इस मेगा रोजगार मेले में आ रहीं हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया