मक्का फसल पर फॉल आर्मी वर्म के तेज़ प्रकोप को लेकर कृषि मंत्री ने की समीक्षा बैठक
मक्का फसल पर फॉल आर्मी वर्म के तेज़ प्रकोप को लेकर कृषि मंत्री ने की समीक्षा बैठक


धर्मशाला, 22 जुलाई (हि.स.)। कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार की अध्यक्षता में मक्का फसल पर बढ़ते फॉल आर्मी वर्म प्रकोप की समीक्षा हेतु मंगलवार को ज्वाली में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नॉर्थ ज़ोन के अतिरिक्त कृषि निदेशक डॉ. राहुल कटोच, चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति डॉ. नवीन कुमार, उप कृषि निदेशक डॉ कुलदीप धीमान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में डॉ. राहुल कटोच द्वारा अवगत कराया गया कि नॉर्थ ज़ोन, विशेषकर कांगड़ा जिला के कई क्षेत्रों में फॉल आर्मी वर्म का तीव्र और व्यापक प्रकोप देखा गया है। स्थिति चुनौतीपूर्ण होते हुए भी विभाग द्वारा समय रहते प्रभावी कदम उठाए गए हैं, जिससे संक्रमण पर नियंत्रण संभव हुआ है।

बैठक में कृषि मंत्री द्वारा सुझाव दिया गया कि प्राकृतिक खेती के सिद्धांतों पर आधारित रोकथाम के उपायों को बढ़ावा दिया जाए, ताकि कीट नियंत्रण में कीटनाशकों की आवश्यकता कम हो सके। वहीं विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि सघन और नियमित निगरानी ही संक्रमण की समय रहते पहचान और नियंत्रण की कुंजी है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में विकास खण्ड स्तर के कृषि अधिकारियों की फील्ड टीमें गांव स्तर पर सक्रिय निगरानी कर रही हैं। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग की राज्य जैव नियंत्रण प्रयोगशाला, पालमपुर के अधिकारी तथा कृषि वैज्ञानिकों की एक जिला स्तरीय टीम बनाई गई है जो कि अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में नियमित सर्वेक्षण और निगरानी कर रहे हैं।

कृषि मंत्री प्रोफेसर चन्द्र कुमार ने किसानों से अपील की है कि वे फसलों की नियमित निगरानी करें, और किसी भी कीट प्रकोप की सूचना तुरंत स्थानीय कृषि अधिकारियों को दें। विभाग की टीमें युद्धस्तर पर कीट नियंत्रण के कार्य में जुटी हैं। प्रकोप की गंभीरता को देखते हुए विभाग में अनुशंसित रसायन 'कोरेजन' पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, जिसे किसान ब्लॉक स्तर कृषि विभाग के कार्यालय से सब्सिडी दरों पर प्राप्त कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया