Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अभिनेता अजय देवगन बहुत जल्द अपनी अगली फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आने वाले हैं, जिसका निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और सभी इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अजय देवगन एक बार फिर अपने चर्चित किरदार 'जस्सी रंधावा' के अवतार में बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि फिल्म का पहला ट्रेलर 11 जुलाई को रिलीज किया गया था और अब दूसरा ट्रेलर भी दर्शकों के दिलों पर छा गया है। 'सन ऑफ सरदार 2' मस्ती, एक्शन और कॉमेडी का पूरा पैकेज लेकर आने वाली है।
'सन ऑफ सरदार 2' में पहली बार मृणाल ठाकुर के साथ अजय देवगन की जोड़ी बनी है, जो दर्शकों के लिए फ्रेश केमिस्ट्री लेकर आ रही है। फिल्म में रवि किशन, कुब्रा सेठ, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, चंकी पांडे और नीरू बाजवा जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे, जो अपनी दमदार अदाकारी से फिल्म में हंसी, ड्रामा और धमाल का तड़का लगाएंगे।
'सन ऑफ सरदार 2' को 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि उसी दिन तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'धड़क 2' भी रिलीज हो रही है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।
------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे