चोरी की सोलर प्लेट्स के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार
आरोपी


जालौन, 22 जुलाई (हि.स.)। आटा थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने चोरी की सोलर प्लेट्स बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन अन्य संदिग्धों की पहचान की गई है।

सीओ अवधेश सिंह ने बताया कि थाना आटा क्षेत्र में बीते दिनाें साेलर प्लेट्स चाेरी का मामला प्रकाश में आया था। चाेरी की घटना में पुलिस चाेराें की

तलाश में जुटी थी। बीती रात सटीक सूचना के आधार पर परासन गांव के जंगल में झाड़ियाें में छिपाकर रखी सोलर प्लेट्स और चाेराें की धरपकड़ के

लिए पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस टीम ने माैके स 21 सोलर प्लेट्स बरामद करते हुए तीन आराेपिताें काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्ताें में

संतोष सिंह उर्फ सन्तू, अनिल कुमार वर्मा, मुबारक खान हैं।

सीओ ने बताया कि गिरफ्तार आराेपिताें में मुबारक खान सोलर प्लांट में सुरक्षा गार्ड के रूप में नियुक्त रह चुका है। उसने ही साथियाें के साथ मिलकर

प्लांट से साेलर प्लेट्स चाेरी कर ले गया था। पूछताछ में उसके अन्य तीन साथियाें की संलिप्तता का पता चला है जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें

लगाई गई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा