Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 22 जुलाई (हि.स.)। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब उनकी जगह कौन लेगा, इसकी चर्चा शुरू हो गई है। जिसके बाद एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उप राष्ट्रपति बनाने की मांग शुरू हो गई है। एनडीए की ओर से मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार को उप राष्ट्रपति बनाने की मांग जदयू और भाजपा दाेनाें के नेता कर रहे है।
जदयू की तरफ से यह मांग करते हुए बिहार सरकार के मंत्री व नीतीश कुमार के करीबी अशोक चौधरी ने मंगलवार काे मीडिया से बातचीत में नीतीश कुमार के उप राष्ट्रपति बनाने की मांग पर भाजपा को धन्यवाद दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस पर हमारे नेता फैसला लेंगे कि वह क्या चाहते हैं। वह उप राष्ट्रपति बनना चाहते हैं या नहीं यह फैसला उन्हें लेना है।
इस बीच मंगलवार को बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भाजपा के एक विधायक ने नीतीश कुमार का नाम उप राष्ट्रपति के दौर में चर्चा में आने पर प्रसन्नता व्यक्त की। भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह ख़ुशी की बात होगी कि अगर नीतीश कुमार देश के उप राष्ट्रपति बनते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी