जेडीए पृथ्वीराज नगर साउथ में बिछा रहा सीवरेज लाइन, हाथों-हाथ कर रहा सड़क निर्माण
जेडीए


जयपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। जेडीए पृथ्वीराज नगर साउथ में आमजन को राहत देने के लिए सीवरेज लाइन बिछाने का काम कर रहा है। जलभराव सहित अन्य समस्याओं के ध्यान में रखकर जेडीए यहां पर हाथों-हाथ सड़क का निर्माण करवा रहा है। सीएम भजन लाल द्वारा खस्ताहाल सड़क सहित अन्य समस्याओं को लेकर बैठक के बाद जेडीए एक्टिव मोड़ में आ गया है। जेडीसी आनंदी ने बताया कि जेडीए की तकनीकी शाखा की टीमें लगातार क्षतिग्रस्त सड़कों की मॉनिटरिंग कर रही हैं। प्रमुख सड़कों पर आवागमन में आ रही समस्याओं को निस्तारण करने का कार्य तीव्रगति से किया जा रहा है। जेडीए का प्रयास है कि वर्षाऋतु के दौरान आमजन एवं क्षेत्रवासियों को हो रही समस्याओं से निजात दिलाने के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है। जेडीए द्वारा गत दिनों पृथ्वीराज नगर-दक्षिण क्षेत्र स्थित 100 फीट चौड़ी सेक्टर सड़क वरुणपथ (डी-8) पर 100 फीट चौड़ी सेक्टर सड़क (डी-6) के जंक्शन के पास वर्षाकाल में लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई थी। उल्लेखनीय है कि वरुणपथ पर उक्त जंक्शन से आगे वंदे मातरम् रोड तक की सड़क पर स्थानीय निवासियों द्वारा किए गए अतिक्रमण और मलबा डालने के कारण वर्षा जल का बहाव बाधित हो रहा था, जिससे एचटी लाइन रोड की ओर से बहकर आने वाला पानी इस जंक्शन पर एकत्रित हो जाता था। स्थानीय निवासियों के विरोध के चलते पूर्व में लगभग 40 मीटर लंबाई में सीवर लाइन नहीं डाली जा सकी थी। जेडीए इस समस्या के स्थाई समाधान को लेकर निरंतर मॉनिटरिंग एवं कार्य कर रहा था। जेडीए द्वारा मौके पर अतिक्रमण हटवाकर मलबा साफ करवाया गया। तत्पश्चात मिसिंग सीवर लाइन बिछाकर जीएसबी तकनीक से सड़क निर्माण कार्य पूरा कर यातायात पुन: सुचारू किया गया। इस कार्य से क्षेत्रीय निवासियों को भविष्य में जलभराव की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी। जेडीए द्वारा 100 फीट चौड़ी सेक्टर सड़क वरुणपथ (डी-8) के अलाईनमेंट निर्धारण की प्रक्रिया वर्तमान में प्रगति पर है। अलाईनमेंट तय होने के पश्चात शेष अतिक्रमण हटाने व डामरीकरण कार्य को भी शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही जेडीए द्वारा पेच रिपेयर जीएसबी (ग्रेनुलर सब-बेस), डब्ल्यूबीएम (वॉटर बाउंड मैकडैम), मिट्टी के कट्टे, तथा कोल्ड मिक्स जैसी आधुनिक विधियों का उपयोग कर किया जा रहा है। सीवर लाइन, पीएचईडी बीसलपुर पाइप लाइन, टॉरेंट गैस लाइन एवं ड्रेनेज खुदाई के कारण जिन सडकों को अधिक क्षति पहुंची है, वहां विशेष रूप से मरम्मत कार्य किए जा रहे हैं, जिससे आम नागरिकों को असुविधा नहीं हो। जेडीए द्वारा निंरतर आमजन के हित में कार्य कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश