Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इंदौर, 22 जुलाई (हि.स.)। इंदौर को स्वच्छता में देश का सिरमौर बनाए रखने के लिए नगर निगम सतत प्रयासरत है। इसी क्रम में स्वच्छता नियमों के उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मंगलवार को महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा द्वारा एक सार्वजनिक बस में चालक और कंडक्टर द्वारा गुटखा खाकर सार्वजनिक स्थान पर थूकने की घटना पर सख्त कदम उठाया गया।
उक्त घटना नवलखा चौराहे की है, इस दौरान एक यात्री बस का ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ही गुटखा खाकर सड़क पर थूकते हुए पाये जाने गए। इससे न सिर्फ शहर की स्वच्छता प्रभावित होती है, बल्कि जनस्वास्थ्य को भी खतरा होता है। महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा ने तत्काल बस को रुकवाया और निगम के स्वास्थ्य विभाग के सीएसआई राहुल लोट एवं दरोगा प्रदीप उतवाल को मौके पर बुलवाया। अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित चालक एवं कंडक्टर पर सार्वजनिक स्थान पर थूकने, गंदगी फैलाने और स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने के तहत चालानी कार्रवाई की।
महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा ने कहा कि इंदौर की स्वच्छता में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सार्वजनिक परिवहन में कार्यरत कर्मियों की जिम्मेदारी और भी अधिक है, क्योंकि वे हजारों लोगों के संपर्क में आते हैं। यदि वे ही स्वच्छता का पालन नहीं करेंगे, तो नागरिकों को संदेश गलत जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे भी इस तरह की गतिविधियों को देखकर चुप न रहें, बल्कि निगम को सूचित करें, ताकि दोषियों पर कार्रवाई की जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर