(संशोधित) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते भारत-नेपाल सीमा 72 घंटे के लिए बंद
(संशोधित) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते भारत-नेपाल सीमा 72 घंटे के लिए बंद


देहरादून, 22 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 24 जुलाई को मतदान होना है। इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं। इस बीच पिथौरागढ़ जिले में 24 जुलाई तक भारत-नेपाल सीमा को 72 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।

पिथौरागढ़ जिले के जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि पिथौरागढ़ जिले के धारचूला, जौलजीबी, बलुवाकोट और सीतापुल सहित नेपाल को जोड़ने वाले सभी पुल 24 जुलाई की शाम तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि मुनाकोट ब्लॉक के सीमा पुलों को 28 जुलाई को होने वाले द्वितीय चरण के मतदान से पहले बंद किया जाएगा। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी किसी भी आपातकालीन परिस्थिति को देखते हुए संबंधित मजिस्ट्रेट को स्थिति को देखते हुए निर्णय लेने के अधिकार दिए गए हैं।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार