बलरामपुर : स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक
बैठक।


बलरामपुर, 22 जुलाई (हि.स.)।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में हर्षाेल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। आगामी 15 अगस्त की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रमनलाल की उपस्थिति में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।

कलेक्टर कटारा ने स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे। जिसमें साफ-सफाई, शामियाना-टेंट, कुर्सी, माइक, बैरीकेट, पेयजल, मुख्यमंत्री संदेश, साज-सज्जा एवं ध्वजा पताका, परेड की व्यवस्था, वीडियो-फोटोग्राफी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने सहित विभिन्न जिम्मेदारियां अधिकारियों को सौंपी।

साथ ही उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय भवनों में रौशनी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अंतिम तैयारी के पूर्व रिहर्सल सहित सभी आवश्यक तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में अपर कलेक्टर आर.एस. लाल, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय