'मुख्यमंत्री अंग प्रत्यारोपण' योजना की राशि में वृद्धि
'मुख्यमंत्री अंग प्रत्यारोपण' योजना की राशि में वृद्धि


body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.cf2{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}

ईटानगर, 22 जुलाई (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश में 'मुख्यमंत्री अंग प्रत्यारोपण' योजना की समीक्षा करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मंगलवार को विभिन्न अंग प्रत्यारोपणों की राशि में वृद्धि की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पेज पर बढ़ी हुई राशि के बारे में जानकारी दी।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बताया कि किडनी प्रत्यारोपण के लिए राशि बढ़ाकर 10 लाख, अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण के लिए 15 लाख और लिवर प्रत्यारोपण के लिए 20 लाख रुपये कर दी गयी है।

उन्होंने बताया कि पिछले 7 वर्षों में, राज्य सरकार ने 200 से अधिक रोगियों को किडनी प्रत्यारोपण के माध्यम से जीवन का दूसरा मौका पाने में मदद की है। अब, उस प्रगति को और आगे बढ़ाया जा रहा है।

हालांकि, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि केवल उपचार ही पर्याप्त नहीं है। वास्तविक प्रगति तब होती है, जब लोग शुरू से ही बीमार न पड़ें। उन्होंने कहा कि हमें स्वास्थ्य सेवा के बारे में अपनी सोच बदलनी होगी। क्योंकि एक स्वस्थ समाज की शुरुआत ऑपरेशन कक्ष से नहीं होती। इसकी शुरुआत घर से, हमारे समुदायों से, हमारे जीवन जीने के तरीके से होती है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को केवल उपचार पर ही नहीं, बल्कि रोकथाम पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इसके लिए जागरूकता, शिक्षा और जीवनशैली में बदलाव करना आवश्यक है। उन्होंने इस दिशा में निवेश बढ़ाने पर जोर दिया।

---------

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी