Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलवल, 22 जुलाई (हि.स.)। जिले के दीघोट गांव में फैमिली आईडी से कथित छेड़छाड़ का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक युवक का नाम उसकी जानकारी और अनुमति के बिना हटाए जाने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़ित की ओर से दी गई शिकायत पर मंगलवार काे सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता हेमंत ने बताया कि वह बीपीएल श्रेणी से संबंधित है और उसकी फैमिली आईडी में तीन सदस्य शामिल थे, जिनमें वह स्वयं पहले नंबर पर दर्ज था। 24 जून 2025 को उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर करेक्शन मॉड्यूल का ओटीपी आया, लेकिन उसने न तो किसी को ओटीपी साझा किया और न ही किसी ने उससे इसकी मांग की। उस समय मोबाइल फोन पर उसका कोई अन्य परिजन भी कार्य नहीं कर रहा था।
कुछ दिन बाद जब उसने फैमिली आईडी का विवरण ऑनलाइन चेक किया तो हैरान रह गया। उसमें उसका नाम पूरी तरह हटा हुआ पाया गया। हेमंत ने कहा कि फैमिली आईडी से नाम हटने से उसे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने, दस्तावेज ऑनलाइन करवाने और अन्य आवश्यक कार्यों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हेमंत ने हिसार के बरवाला निवासी सोनू कुमार और अपने गांव के सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) संचालक अनिल पर नाम हटाने और आईडी में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उसने बताया कि अनिल से उसकी पुरानी रंजिश चली आ रही है और उस पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने का भी आरोप लगाया है। शिकायत में हेमंत ने मांग की है कि अनिल की सीएससी मान्यता तत्काल प्रभाव से रद्द की जाए और उसकी फैमिली आईडी में उसका नाम पुनः जोड़ा जाए, ताकि उसे फिर से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया डिजिटल सिस्टम में किसी प्रकार की अनधिकृत छेड़छाड़ की आशंका जताई जा रही है, जिसकी विस्तृत पड़ताल की जा रही है। तकनीकी पहलुओं की जांच के लिए संबंधित विभाग से जानकारी मांगी गई है। प्रकरण को लेकर गांव में चर्चा तेज है और ग्रामीणों ने भी इस मामले को गंभीर मानते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग