Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 22 जुलाई (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी में बीटेक, एमटेक और पीएचडी पाठ्यक्रमों की एडमिशन फीस वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया।
छात्रों का कहना है कि एडमिशन फीस वृद्धि को अचानक अत्यधिक बढ़ा दिया गया है, जिससे सभी छात्र बेहद परेशान और चिंतित हैं। हॉस्टल सुविधाओं और अन्य सेवाओं के नाम पर जितनी सुविधाएं मिलनी चाहिए, वे वास्तव में उपलब्ध नहीं हैं।
छात्रों ने फीस को पुराने दर पर पुनः निर्धारित करने की मांग की। उनका कहना है कि हॉस्टल में रहने वाले पीएचडी छात्रों से जब हॉस्टल किराया लिया जा रहा है, पर उन्हें एचआरए (हाउस रेंट अलाउंस) नहीं दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में किसी भी प्रकार की फीस वृद्धि उचित नहीं है।
उपरोक्त मांगों को लेकर आज छात्रों ने पूरे दिन प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन किया। लेकिन अब तक आईआईटी प्रशासन की ओर से इस गंभीर मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, न ही समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम उठाया गया है।
छात्रों की मांगों को लेकर कई छात्र संगठनों ने कहा है कि छात्रों का आक्रोश पूरी तरह से जायज है और प्रशासन को चाहिए कि वह इस विषय पर संवेदनशीलता दिखाते हुए शीघ्र समाधान की दिशा में ठोस कार्रवाई करे।---------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय