उदयपुर से दिल्ली ले जाए जा रहे भारी मात्रा में मादक पदार्थ काे गुरुग्राम में पकड़ा
उदयपुर से दिल्ली ले जाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ से भरे ट्रक के साथ काबू किए गए दो आरोपी।


-मादक पदार्थ के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

-मादक पदार्थों की कीमत करीब 11 लाख रुपये आंकी गई

-160 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ पॉपी हस्क व एक ट्रक बरामद

गुरुग्राम, 22 जुलाई (हि.स.)। उदयपुर से दिल्ली में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा भारी मात्रा में मादक पदार्थ गुरुग्राम में पकड़ा गया। गुरुग्राम पुलिस ने एक ट्रक के साथ पकड़े गए दो आरोपियों से 160 किलोग्राम अवैध अवैध मादक पदार्थ पॉपी हस्क बरामद किया गया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों से बरामद किए गए मादक पदार्थ की कीमत करीब 11 लाख रुपये अंाकी गई है। आरोपियों को अदालत में पेश करके चार दिन के रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार अपराध शाखा सेक्टर-39 के इंचार्ज उप-निरीक्षक मोहित मान को विश्वसनीय सूत्रों से एक पुख्ता सूचना मिली कि एक ट्रक में भारी मात्रा में मादक पदार्थ भरकर दिल्ली सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर तत्पर व प्रभावी कार्यवाही करते हुए सुभाष चौक गुरुग्राम के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ (पॉपी हस्क) से भरे ट्रक सहित दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान मोहम्मद मुंफेद (29) निवासी गांव टोका जिला पलवल व जाहिद (30) निवासी गांव कोल गांव जिला नूंह के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जा से 160 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (पॉपी-हस्क) बरामद होने पर उनके खिलाफ थाना सदर गुरुग्राम में एनडीपीएस अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।

पुलिस जांच व आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि उनके कब्जा से बरामद हुए ट्रक में भरे अवैध मादक पदार्थ (पॉपी हस्क) को वे उदयपुर राजस्थान से लेकर दिल्ली में एक व्यक्ति को सप्लाई करने के लिए जा रहे थे। दिल्ली पहुंचने से पहले गुरुग्राम में ही उन्हें पुलिस ने ट्रक व मादक पदार्थ सहित दबोच लिया। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में यह भी बताया कि उन्हें मादक पदार्थ डिलीवर करने के 40 हजार रुपए मिलने थे। इससे पहले भी ये एक बार अवैध मादक पदार्थ उदयपुर से दिल्ली डिलीवर कर चुके हैं। जिसके बदले में उन्हें 30 हजार रुपए मिले थे। ये अवैध मादक पदार्थों की डिलीवरी का काम करते हैं। बाकी लेन-देन दोनों पार्टी (उदयपुर- दिल्ली) आपस में करती है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 11 लाख रुपए है। आरोपियों को अदालत में पेश करके चार दिन के रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर