हाेटल पार्टनर की गाेली मारकर हत्या, महिला मित्र समेत युवक गिरफ्तार
हाेटल पार्टनर की गाेली मारकर हत्या, महिला मित्र समेत युवक गिरफ्तार


लखनऊ, 22 जुलाई (हि.स.)। चिनहट थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात को होटल पार्टनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत दो आराेपिताें काे गिरफ्तार किया है।

चिनहट थाना प्रभारी दिनेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि प्रेमबाग कॉलोनी निवासी देवेंद्र मिश्रा का विकल्प खंड में इशान इन के नाम से होटल है। इस होटल में सुलतानपुर निवासी दिवाकर मिश्रा पार्टनर है। होटल के कमरे में पुष्पा गौतम उर्फ पायल 16 जुलाई से रुकी थी। सोमवार की रात उसने फोन करके कांतिपुरम कॉलोनी मटियारी निवासी आकाश तिवारी को बुलाया। रात में दाेनाें ने शराब पार्टी की। इस दाैरान हाेटल पार्टनर से उनकी बहस हो गई। जब होटल से दोनों जाने लगे तो दिवाकर ने युवती को कमेंट कर दिया। सबक सिखाने के लिए हाेटल आए आकाश ने दिवाकर की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आकाश महिला मित्र पुष्पा के साथ दूसरे होटल में जाकर छिप गया। मंगलवार को जब दोनों होटल से निकल कर दूसरी जगह छिपने जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि होटल पार्टनर दिवाकर की हत्या के मामले में महिला पुष्पा और उसके मित्र आकाश तिवारी काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक