हिंदी विभाग के छात्र ने पहले प्रयास में उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा
रोहित रौतेला।


नैनीताल, 22 जुलाई (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के हिंदी विभाग के विद्यार्थी रोहित रौतेला ने यूजीसी यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) में पहले ही प्रयास में व्याख्याता के लिए पात्रता अर्जित कर एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि प्राप्त की है। यह सफलता उन्होंने हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.शिरीष कुमार मौर्य के मार्गदर्शन में हासिल की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित अल्मोड़ा जनपद के धौलादेवी ब्लॉक के नौगांव चलनीछीना के निवासी हैं। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता राजेंद्र सिंह रौतेला, माता लता रौतेला और बड़े भाई डॉ. मोहित रौतेला को दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. चंद्रकला रावत, डॉ. शशि पांडेय, डॉ. शुभा मटियानी, डॉ. मेधा नैनवाल, डॉ. मथुरा इमलाल व डॉ. दीक्षा सहित विश्वविद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी