हिन्दी साहित्य गोष्ठी की तैयारियों पर हुई चर्चा
बैठक में शामिल बुद्धिजीवी गणमान्य


रांची, 22 जुलाई (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्य भारती, झारखंड इकाई की ओर से मंगलवार को पुराना विधानसभा स्थित सभागार में

बैठक का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर इकाई की ओर से आगामी 27 जुलाईको आयोजित होने वाली एक दिवसीय हिन्दी साहित्य गोष्ठी की तैयारियों पर चर्चा हुई।

बैठक की अध्यक्षता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सज्जन ने की। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री आरएन शुक्ला ने कहा कि यह संगोष्ठी, साहित्य को जन-जन तक पहुंचाएगी। नई पीढ़ी को भाषा और संस्कृति से जोड़ने में जनजागृति लाने में सार्थक साबित होगी।

हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक आत्मा है और इसके प्रचार-प्रसार में साहित्यिक गोष्ठियों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने झारखंड इकाई द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए आयोजन को सफल बनाने के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

गोष्ठी के संयोजक अजय राय ने बताया कि यह आयोजन प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के अनेक प्रतिष्ठित साहित्यकारों, शिक्षाविदों और हिंदी प्रेमियों को एक मंच पर लाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, स्वागत भाषण, साहित्यिक परिसंवाद, कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह जैसे विविध सत्र होंगे।

वहीं वप्रदेश अध्यक्ष अरुण सज्जन ने कहा कि सभी पदाधिकारी–कार्यकर्ताओं से अपेक्षा है कि वे इस ऐतिहासिक आयोजन को यादगार बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

बैठक में प्रदेश मीडिया प्रभारी बृजेंद्र नाथ मिश्र और वरिष्ठ साहित्यसेवी बलराम पाठक सहित अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar