Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में भारी बारिश का दौर फिलहाल थम गया है। बुधवार से अगले दो-तीन दिन राज्य में मौसम शुष्क रहने के बाद सत्ताइस जुलाई से प्रदेश में एक बार फिर मध्यम से तेज बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग ने मुगलवार को प्रदेश के चार जिलों अलवर, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बुधवार से शुक्रवार तक कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है अन्यथा मौसम शुष्क रहेगा। उन्होंने बताया कि मानसून ट्रफ लाइन अब अपने सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट हो गई है। वर्तमान में ये जम्मू, चंडीगढ़ से होकर गुजर रही है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 27-28 जुलाई से पूर्वी राजस्थान में नया सिस्टम आने की संभावना है, जिससे राज्य में भारी बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है।
इधर कई शहरों में बारिश नहीं होने से पिछले चौबीस घंटों में तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर में पारा 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हालांकि जयपुर, जालोर, उदयपुर, राजसमंद, जैसलमेर, पाली, फलोदी में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। सबसे ज्यादा 15 मिलीमीटर बरसात जालोर के चितलवाना में दर्ज हुई। सलूंबर के सेमरी में 12, पाली के देसूरी में 8, फलोदी के पास लोहावट में 7, राजसमंद के खमनोर में 6 और जैसलमेर के पोकरण में 4 मिलीमीटर बरसात दर्ज हुई। मंगलवार को राजधानी जयपुर में सुबह से ही धूूप खिलने के कारण उमस का जोर महसूस किया गया। सोमवार को भी जयपुर में दिनभर आसमान में हल्के बादल छाए रहे। दिन में कुछ समय के लिए हल्की धूप निकली। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप