Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हनुमानगढ़, 22 जुलाई (हि.स.)। जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के निर्देशन में हनुमानगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। संगरिया पुलिस ने 268.6 ग्राम अवैध हेरोइन (चिट्टा) के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जब्त हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में नशा तस्करी, अवैध मादक पदार्थों, अवैध हथियारों, जुआ, सट्टा, अवैध धंधों और संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर और वृताधिकारी कर्ण सिंह के पर्यवेक्षण ओर थानाधिकारी अमर सिंह के नेतृत्व में संगरिया पुलिस की एक टीम ने यह महत्वपूर्ण गिरफ्तारी की। गश्त के दौरान रोही इंद्रगढ़ क्षेत्र में अभियुक्त संजू कुमार उर्फ संजय नायक पुत्र महेंद्र (22) निवासी सतीरवाला थाना खुईखेड़ा जिला फाजिल्का पंजाब को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया. तलाशी लेने पर उसके पास से 268.6 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना संगरिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की आगे की जांच पुलिस थाना टिब्बी थानाधिकारी हंसराज लूणा द्वारा की जा रही है। इस सफल ऑपरेशन में उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह के साथ कांस्टेबल मनदीप सिंह, मनोज कुमार, रविंद्र कुमार और कांस्टेबल चालक दीनदयाल शामिल थे। जिला विशेष टीम हनुमानगढ़ के कांस्टेबल साहब राम और देवकरण ने भी इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव