Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम बर्दवान, 22 जुलाई (हि.स.)। जिले के अंडाल थाना अंतर्गत खास काजोड़ा कोलियरी इलाके में मंगलवार सुबह एक कोलियरी श्रमिक का शव संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अरुणा प्रधान (46) के रूप में हुई है, जो ओडिशा के रहने वाले थे और खास काजोड़ा कोलियरी में कार्यरत थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार सुबह डांगा पाड़ा के पास एक सुनसान जगह पर स्थानीय निवासियों ने एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका देखा। सूचना मिलते ही अंडाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
अरुणा प्रधान अपने परिवार के साथ कोलियरी के कर्मचारी आवास में रहते थे। जानकारी के अनुसार, वह सोमवार रात से लापता थे। मंगलवार सुबह जब स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले, तो उन्होंने शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय