Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुरुग्राम, 22 जुलाई (हि.स.)। एनएच-48 पर कांवडिय़ों की सुरक्षा के लिए यातायात पुलिस ने गुरुग्राम में ड्रोन से निगरानी शुरू की है। पुलिस का लक्ष्य है कि किसी भी शिवभक्त को राह में किसी तरह की कोई परेशान नहीं होने दी जाए। सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय हाईवे सत्यपाल यादव ने मंलवार को बताया कि पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है।
पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश मोहन द्वारा यातायात में तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कांवड यात्रा को सफल बनाने के लिए पहले से ही उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास में कांवड़ियों और डाक कांवड़ियों द्वारा शिवरात्री पर हरिद्वार से गंगाजल लाकर अपने-अपने धार्मिक स्थलों पर अर्पित किया जाता है। इस दौरान सड़कों पर भीड़ काफी अधिक हो जाती है। जिसको देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा राजीव चौक, हीरो होंडा चौक और एनएच-48 पर ड्रोन की सहायता से लगातार नजर रखी जा रही है। इसके अलावा सिरहोल बार्डर से कापड़ीवास बार्डर तक, राजीव चौक से सोहना सड़क मार्ग और अन्य मार्गों पर यातायात पुलिस अपना कार्य सजगता से कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर