Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गौतमबुद्धनगर, 22 जुलाई (हि.स.)। ग्रेटर नोएडा में शारदा विश्वविद्यालय में बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति शर्मा की आत्महत्या के मामले में अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने डीन सहित चार और प्राेफेसराें काे निलंबित कर दिया है। इस मामले में छात्रा के सुसाइड नाेट में लिखे दाे प्राेफेसराें
काे पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
मंगलवार काे शारदा विश्वविद्यालय के जनसंपर्क निदेशक डाॅ अजीत कुमार ने बताया कि छात्रा ज्योति शर्मा आत्महत्या मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने डेंटल विभाग के डीन डॉ. एम सिद्धार्थ के अलावा प्रोफेसर डॉ. अनुराग अवस्थी, प्रोफेसर डॉ. आशीष चौधरी और सहायक प्रोफेसर डॉ. सुरभि काे निलंबित कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन पूर्व में ही दो प्रोफेसरों को निलंबित कर चुकी है। इन दोनों प्रोफेसर शैरी वशिष्ठ और महेंद्र सिंह चाैहान काे पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है।इस मामले की जांच करने के लिए विश्वविद्यालय ने एक आंतरिक जांच समिति गठित की है। इस समिति को बुधवार तक अपनी रिपाेर्ट पेश करनी है।
दरअसल, शुक्रवार की शाम बीडीएस की छात्रा ज्योति शर्मा (21) ने हॉस्टल के कमरे में फॉंसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। फांसी लगाने के पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा था। उसने मानसिक प्रताड़ना का आरोप विभाग के कुछ प्रोफेसरों पर लगाया था। इस मामले में पुलिस ने विश्वविद्यालय के डीन सहित सात लाेगाें काे नामजद किया गया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि विभाग के प्रोफेसर उस पर दबाव बना रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस दाैरान पुलिस ने विश्वविद्यालय के कई कर्मियाें और छात्राें से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किये हैं। पुलिस ने बीडीएस विभाग काे सील कररखा है।
छात्रों व सामाजिक संगठनाें में आक्राेशबीडीएस छात्रा के आत्महत्या से पूरा शहर स्तब्ध और छात्राें में आक्राेश है। छात्राें के साथ कैंपस में अंदर और बाहर विभिन्न सामाजिक संगठन प्रदर्शन कर अपना आक्राेश व्यक्त कर दाेषियाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कई सामाजिक संगठनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है। छात्र संगठनाें ने चेतावनी दी गयी है कि अगर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा प्रदर्शन होगा। इस विरोध में भारी संख्या में छात्र एवं समाज के लोग जुटे और न्याय की गुहार लगाई है।
जांच पूरी होने के बाद शुरू होंगी कक्षाएंछात्रा के आत्महत्या की घटना के बाद से पूरे विश्वविद्यालय में सन्नाटा पसरा है। कक्षाएं भी नहीं लग रही है। विश्वविद्यालय की आंतरिक जांच समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए पांच दिन का समय मांगा था। बुधवार को ये समय पूरा हो जाएगा। जांच रिपाेर्ट आने के बाद कक्षाएं शुरू हाेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस कुमार