Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। राजपाल हरिभाऊ बागडे 23 एवं 24 जुलाई को जोधपुर प्रवास पर रहेंगे।
राज्यपाल 23 जुलाई को सुबह 9.20 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके उपरांत वे सडक़ मार्ग से प्रस्थान कर 9.55 बजे लूणी तहसील स्थित ग्राम खेजड़ली पहुंचेंगे, जहां शहीद स्थल, मंदिर एवं वृक्षारोपण स्थल का अवलोकन करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राज्यपाल 11 बजे एमबीएम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। दोपहर 2.30 बजे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय पहुंचकर वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे 24 जुलाई को सुबह 8.15 बजे सडक़ मार्ग से बालोतरा के लिए प्रस्थान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश