राज्यपाल ने प्रोफेसर सुरेश कुमार को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर का कुलगुरु नियुक्त किया
राज्यपाल बागडे ने  किया महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर में कुलगुरु नियुक्त


जयपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने आदेश जारी कर प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के कुलगुरु पद पर नियुक्त किया है। बागडे ने राज्य सरकार के परामर्श से यह आदेश जारी किया है।

बागडे ने कुलगुरु पद पर यह नियुक्ति प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल के कार्यभार संभालने की तिथि से 3 वर्ष या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक इनमें से जो भी पहले के लिए की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश