Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 22 जुलाई (हि.स.)। जमालपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) के तहत वांछित अपराधी राजेश कुमार यादव उर्फ बाबा को गिरफ्तार किया है। उस पर 20 हजार रुपये का इनाम है।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने मंगलवार काे बताया कि वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दाैरान सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त जमालपुर क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात काे अंजाम देने के इरादे से इलाके में मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त राजेश कुमार यादव जाैनपुर के भटकैया हरिद्वारी का रहने वाला है। उसके खिलाफ थाना जमालपुर में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई के उपरांत न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा